जयपुर : सड़क धंसने से बना 25 फीट गहरा गड्डा, अंदर गिरा ऑटो, सिर्फ कागजों में चल रही मरम्मत

By: Ankur Sun, 24 Jan 2021 10:49:46

जयपुर : सड़क धंसने से बना 25 फीट गहरा गड्डा, अंदर गिरा ऑटो, सिर्फ कागजों में चल रही मरम्मत

जयपुर के विकास को लेकर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी कितने चिंतित हैं यह बात आज चौंमू हाउस सर्किल पर हुए हादसे से साफ हो गई। तीन साल पहले जुलाई 2017 में इसी सड़क पर सीवर लाइन के लीकेज होने से चौंमू हाउस सर्किल पर इसी तरह सड़क धंस गई थी। उस समय भी नगर निगम अधिकारियों ने सीवर लाइन को जर्जर मानते हुए बदलने की जरूरत बताई थी। लेकिन तब से अब तक ये काम केवल कागजों में ही चलता रहा।

यही नहीं करीब 6 माह पहले इस सीवर लाइन को बदलने के लिए टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। एक सप्ताह पहले वर्क ऑर्डर की फाइल पर भी आयुक्त ने सिग्नेचर कर दिए थे। लेकिन काम शुरू करवाने के लिए अधिकारी शुभ मुहूर्त का इतंजार करते रह गए।

आज जब बड़ा हादसा हुआ तो आनन-फानन में न केवल वर्क ऑर्डर जारी कर दिए, बल्कि मौके पर काम भी शुरू करवा दिया। अगर यही काम एक सप्ताह पहले शुरू करवाया होता तो शायद आज ये हादसा न होता। बता दें कि शनिवार सुबह चौमूं सर्किल पर अचानक धंस गई। इसमें 25 फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। इसमें वहां से गुजर रहा ऑटो समा गया। हादसे में ऑटो चालक और उसमें सवार युवती की जान बाल-बाल बच गई।

ये बोल रहे हैं जिम्मेदार?

नगर निगम हेरिटेज आयुक्त लोकबंधु का कहना है कि सीवर लाइन बदलने के लिए हुए टेंडर के वर्क ऑर्डर की फाइल को एक सप्ताह पहले निकाल चुका हूं। वहीं नगर निगम सिविल लाइंस जोन के उपायुक्त रामकिशोर मेहता का कहना है कि उनके यहां से टेंडर की फाइल कई दिनों पहले ही निकल चुकी थी, आगे क्या हुआ ये इंजीनियरिंग ब्रांच को ही पता रहता है।

इधर, सिविल लाइंस जोन के अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) दिनेश चंद गुप्ता का कहना है कि वर्क ऑर्डर की फाइल दो दिन पहले आई थी। लेकिन मुहूर्त और शुभ दिन को देखते हुए ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ। आज मौके पर काम शुरू करवा दिया है।

एक करोड़ 5 लाख रुपए में बदली जाएगी सीवर लाइन

नगर निगम अधिशाषी अभियंता ने बताया कि हम इस पूरी लाइन को ही बदलवा रहे हैं। चौंमू हाउस सर्किल से अजमेर पुलिया तक ये लाइन करीब 800 मीटर लंबाई में बदलवाई जाएगी। नई लाइन करीब 900mm के डाया (चौड़ाई) की डाली जाएगी। ये काम लगभग तीन-चार माह में पूरा किया जाएगा। इस पूरे काम पर करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत आएगी।

ये भी पढ़े :

# वाराणसी में विदेशी पक्षियों को दाना खिलाने के बाद विवाद में फंसे शिखर धवन, कार्रवाई के मूड में जिला प्रशासन

# पहले तेंदुए को जाल में फंसाया, मारा, फिर पकाकर खा गए 5 लोग

# ट्रेक्टर परेड को मंजूरी मिली, दिल्ली में 5 रास्तों से दाखिल होंगे किसान!

# छोटा भाई काम नहीं करता था तो बड़े भाई ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या

# 9 राज्यों में पॉल्‍ट्री फार्म के पक्षियों में Bird Flu की पुष्टि, FSSAI​​​​​​​ ने भी जारी किए निर्देश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com